anything from this blog

Sunday, May 9, 2010

माँ


सर पर हाथ रख कर, 
वो तेरा प्यार से सहलाना,
माथा मेरा चूम कर,
मुझे ममता से नहलाना,
सब याद आता है, सब बीता हुआ जमाना |

वो गुस्सा भी तेरा प्यार से दिखलाना,
वो प्यार भी तेरा बस आँखों से छलकाना,
वो मेरा "माँ... माँ" कह कर कहीं गोद मे छिप जाना,
सब याद आता है, सब बीता हुआ जमाना |

याद है मुझे मेरी हार मे तेरा कराहना,
याद यह भी है तेरा मेरी जीत मे जी जाना,
कभी बनना मेरी गुरु कभी प्रिय सखा बन जाना,
  सब याद आता है सब बीता हुआ जमाना |

आज फिर मुझको तेरा एक सहारा चाहिए था,
पैरो पर चल सकता हूँ इस मन को चाहिए था,
तेरा विश्वास मेरे विश्वास को दिशा दे जाये,  
मुझे तेरा हाथ मेरे काँधे पर चाहिए था, 
याद है मुझको तेरा,मेरा मनोबल बढ़ाना,
सब याद आता है सब बीता हुआ जमाना ||

Happy Mother's Day !! 

No comments:

Post a Comment